For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold smuggling जूतों में छिपाकर ला रहा था करोड़ों का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार

09:14 AM Apr 13, 2025 IST
gold smuggling जूतों में छिपाकर ला रहा था करोड़ों का सोना  मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार
Advertisement

मुंबई, 13 अप्रैल (एजेंसी)
Gold smuggling बैंकॉक से आए एक यात्री के जूतों में छिपाकर लाया गया 6.3 करोड़ रुपये का सोना मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बरामद किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में एक संभावित खरीदार का भी नाम सामने आया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
डीआरआई को एक विशेष सूचना मिली थी कि बैंकॉक से एक यात्री तस्करी के जरिए बड़ी मात्रा में सोना ला रहा है। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सतर्कता बढ़ाई।
बैंकॉक से आए यात्री को रोककर तलाशी ली गई तो उसके जूतों के भीतर छिपाकर रखा गया करीब 6.7 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 6.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

तस्करी नेटवर्क पर वार

पूछताछ में सोने के एक संभावित खरीदार का नाम भी सामने आया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई को शक है कि यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
इस कार्रवाई से डीआरआई को सोने की तस्करी रोकने के अभियान में बड़ी सफलता मिली है। माना जा रहा है कि जांच के दौरान और भी कड़ियां सामने आ सकती हैं। डीआरआई ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। सोने के स्रोत और नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement