For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Smuggling Case : अभिनेत्री रान्या राव ने हवाला इस्तेमाल करने की स्वीकारी बात, जमानत याचिका पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित

10:20 PM Mar 25, 2025 IST
gold smuggling case    अभिनेत्री रान्या राव ने हवाला इस्तेमाल करने की स्वीकारी बात  जमानत याचिका पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित
Advertisement

बेंगलुरु, 25 मार्च (भाषा)

Advertisement

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव ने (सोना) खरीद के लिए हवाला का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है। अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को एक विशेष कोर्ट के समक्ष यह दलील दी।

इस बीच, कोर्ट ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलों की विस्तृत सुनवाई के बाद अभिनेत्री की जमानत याचिका पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, राव ने सोने की खरीद के लिए हवाला का उपयोग करने की बात स्वीकारी है, जो मामले को मजबूत करता है। अधिवक्ता किरण जावली ने उनकी रिहाई के लिए दलील पेश कीं। राजस्व आसूचना निदेशालय की अधिवक्ता मधु राव ने धन के अवैध हस्तांतरण में उनकी प्रत्यक्ष भूमिका दर्शाने वाले साक्ष्य प्रस्तुत किए।

Advertisement

कानूनी प्रक्रिया के एक भाग के रूप में अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 108 को लागू किया है, जो न्यायिक जांच का प्रावधान करती है। डीजीपी रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या के पास से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन मार्च को दुबई से लौटते समय 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया।

डीआरआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इसके बाद उनके आवास पर तलाशी ली गई, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की। बाद में, डीजीपी रैंक के अधिकारी को कर्नाटक सरकार ने अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया और सोने की तस्करी मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की।

Advertisement
Tags :
Advertisement