मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gold Rate Hike: सोने की कीमत में आया उछाल, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत

01:35 PM Apr 17, 2025 IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Gold Rate Hike: सोने की कीमत वीरवार को उछाल आया। मजबूत हाजिर मांग से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोना 274 रुपये चढ़कर 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोने का भाव शुरुआत में 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 89 रुपये या 0.09 प्रतिशत तेजी के साथ 95,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 22,403 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई।

Advertisement

वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 94,781 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 3,371.89 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में यह 3,340.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

Advertisement
Tags :
futures tradingGold Pricegold rateHindi Newsवायदा कारोबारसोने का दामसोने की कीमतहिंदी समाचार