मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gold Price 2025: वर्ष 2025 में 90 हजार रुपये का आंकड़ा छू सकता है सोना

11:33 AM Dec 31, 2024 IST
प्रतिकात्मक चित्र

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Gold Price 2025: सुरक्षित निवेश के रूप में सोने (Gold) का भाव नये साल में भी रिकॉर्ड तोड़ता रहेगा और यह 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (85,000 INR per 10 grams) तक पहुंच सकता है। भू-राजनीतिक तनाव (Geo-Political Tensions) तथा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं (Global Economic Uncertainties) के बीच घरेलू बाजार में यह 90,000 रुपये (90,000 INR) के स्तर तक भी जा सकता है।

मौद्रिक नीति (Monetary Policy) में नरम रुख तथा केंद्रीय बैंकों (Central Banks) की खरीद से भी इसके भाव बढ़ेंगे। हालांकि भू-राजनीतिक संकट कम होने पर रुपये (INR) में गिरावट थमेगी जिससे सोने की कीमत में भी नरमी आ सकती है।

Advertisement

वर्तमान में हाजिर बाजार (Spot Market) में सोने का भाव 79,350 रुपये (79,350 INR) प्रति 10 ग्राम और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange, MCX) पर वायदा कारोबार में 76,600 रुपये (76,600 INR) प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।

सोने की कीमत इस साल 30 अक्टूबर को 82,400 रुपये (82,400 INR) प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर (All-Time High) पर पहुंच गई थी। चांदी (Silver) भी पीछे नहीं रही और यह एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम (1,00,000 INR per kg) के स्तर को पार कर गई।

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा (COMEX Gold Futures) ने वर्ष की शुरुआत करीब 2,062 डॉलर प्रति औंस (2,062 USD per ounce) पर की और 31 अक्टूबर को 2,790 डॉलर (2,790 USD) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक की खरीद और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कमी की ओर रुख करने से 2025 में भी सोने की कीमत रिकॉर्ड बनाती रहेगी।

Gold Price 2025: पहली छमाही में सोने के लिए मंदी का पूर्वानुमान

एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के उपाध्यक्ष अनुसंधान विश्लेषक (जिसं एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "घरेलू स्तर पर सोने की कीमतें 85,000 रुपये (85,000 INR) तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि सर्वोत्तम स्थिति में यह 90,000 रुपये (90,000 INR) तक पहुंच सकती है।"

हालांकि, कॉमट्रेंड्ज रिसर्च (ComTrends Research) के सह-संस्थापक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि 2025 की पहली छमाही में सोने के लिए मंदी का पूर्वानुमान है, और इसके 2,455 अमेरिकी डॉलर (2,455 USD) तक पहुंचने के आसार हैं।

Advertisement
Tags :
gold per gramgold per kgGold PriceGold Price 2025Hindi Newsसोना दाम 2025सोना प्रति किलोसोना प्रतिग्रामसोने का दामहिंदी समाचार