पशुपतिनाथ मंदिर की ‘जलहरी’ से सोना गायब, जांच शुरू
काठमांडू, 26 जून (एजेंसी)
काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में ‘जलहरी’ से 10 किलो सोना गायब होने की रिपोर्टों के बाद देश के शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने जांच शुरू कर दी है।
जलहरी वह आधार है, जिस पर शिवलिंग स्थापित किया जाता है। सरकार द्वारा जांच का आदेश दिये जाने के बाद रविवार को मंदिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था। एक विशेष टीम ने सोने का वजन किया। तौल प्रक्रिया रविवार शाम 6 बजे शुरू हुई और सोमवार तड़के 2 बजे समाप्त हुई। सोमवार को मंदिर खोल दिया गया। ‘माई रिपब्लिका’ वेबसाइट ने एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया कि प्रारंभिक माप से जलहरी के वजन में कमी का पता चला है, लेकिन वजन में कमी की सटीक सीमा की पुष्टि नहीं की गई है। पशुपति क्षेत्र विकास न्यास ने दावा किया है कि जलहरी में 103 किलो सोना और पांच किलो अन्य धातुएं हैं। इसे पिछले साल महाशिवरात्रि पर स्थापित किया गया था।