मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता मानसी का हुआ स्वागत

07:50 AM Aug 31, 2024 IST
जुलाना में शुक्रवार को गोल्ड विजेता मानसी लाठर को जुलूस के रूप में समारोह स्थल तक ले जाते हुए ग्रामीण। -हप्र

जींद(जुलाना), 30 अगस्त(हप्र)
जुलाना क्षेत्र केे लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने गत 22 अगस्त को जॉर्डन के ओमान में आयोजित अंडर 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। शुक्रवार को जुलाना कस्बे में पहुंचने पर मानसी लाठर का कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में जुलाना लाठर बारहा खाप, विभिन्न सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों इत्यादि ने चांदी की गदा,स्मृति चिन्ह, फूलों व नोटों मालाओं से भव्य स्वागत किया। मानसी को एनएच-352 से विजयी जुलूस के रूप में पूरे बाजार से होते हुए समारोह स्थल तक लाया गया। जहां भारी संख्यां में मौजूद लोगों ने मानसी को अपने सिर-आंखों पर बैठा लिया। महिलाओं ने मानसी के स्वागत में मंगल गीत गाए। गोल्ड विजेता मानसी लाठर ने कहा कि आज उनके जीवन का बेहद खुशी का पल है,जो अपने क्षेत्र के लोगों का अपार स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है।
मानसी लाठर ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अब औलंपिक में देश के लिए पदक लाना है,उसी के लिए वे जी जान से मेहतन करेंगी। मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। उनके परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर साई के कोच हैं वे 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं। समारोह में मानसी लाठर के पिता एवं कोच जयभगवान लाठर, माता कोच सीमा लाठर, रणबीर ढाका कोच, प्रमुख समाज सेवी डा. समुंद्र लाठर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहित दलाल, जगबीर सिंह ढिगाना, नरेंद्र लाठर,डा. सुभाष लाठर,जुलाना के प्रथम सरपंच कृष्ण लाठर, बसाऊ लाठर, सुरजीत मलिक,आनंद लाठर,रविंद्र देशवाल, राजपाल लाठर,सुरेंद्र खटकड़ समेत काफी संख्यां में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement