For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

20 वर्षीय मुक्केबाज प्रीति पंवार से गोल्ड मेडल की उम्मीद

11:49 AM Jul 26, 2024 IST
20 वर्षीय मुक्केबाज प्रीति पंवार से गोल्ड मेडल की उम्मीद
Advertisement

अजय मल्होत्रा/ हप्र
भिवानी, 25 जुलाई
26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पैरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 में हरियाणा से चार मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भिवानी जिले के गांव बड़ेसरा की 20 वर्षीय मुक्केबाज प्रीति पंवार 54 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वर्ष 2017 में मुक्केबाजी शुरू करने वाली प्रीति पंवार मात्र छह: साल के अपने मुक्केबाजी करियर में ओलंपिक तक पहुंचने में सफल हो पाई हैं। ओलंपिक मुकाबले 11 अगस्त तक चलेंगे। प्रीति पंवार के परिजनों के साथ देशवासियों को पूरी उम्मीद है कि वे देश के लिए पैरिस ओलंपिक से गोल्ड मेडल लेकर लौटेंगी। पंवार के चाचा व कोच विनोद ने बताया कि प्रीति पंवार प्रतिदिन छह: से नौ घंटे तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेती रही हैं। उन्होंने अपनी डाइट का ध्यान रखने के साथ ही प्रति सप्ताह 55 से 60 घंटे बॉक्सिंग रिंग में बिताए। प्रीति पंवार ने 14 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू की थी।
प्रीति पंवार के परिवार में उनके दादा, परदादा जहां पहलवान रहे, वही उनके पिता सोमबीर कबड्डी के खिलाड़ी रहे, परन्तु उनके चाचा विनोद मुक्केबाजी के कोच हैं, उनकी देखरेख में प्रीति ने मुक्केबाजी के गुर सीखे तथा वह पैरिस ओलंपिक तक पहुंच पाईं। प्रीति के पिता हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं व माता गृहिणी हैं। प्रीति पंवार ने 2019 में नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। 2021-22 में खेलो इंडिया में सिल्वर व गोल्ड मैडल प्राप्त किए। वह दो बार राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×