महिला के पिट्ठू बैग से सोने की चेन व 18 हजार की नगदी चोरी
06:32 AM Jan 28, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 27 जनवरी (हप्र)
रेहड़ी पर फल खरीद रही एक महिला के पिट्ठू बैग से चोर सोने की चेन व 18 हजार रुपये की नगदी चोरी कर फरार हो गया। चोरी का पता उसे उस समय लगा, जब वह ऑटो में बैठने लगी और उसकी बैग की चेन खुली मिली। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला महेन्द्रगढ़ के गांव सिसोठ की किरण कुमारी ने कहा कि बीती शाम वह अपनी बहर सुषमा से मिलने के लिए ततारपुर के लिए निकली थी। जब वह धारूहेड़ा बस स्टेंड के पास रेवाड़ी से फल खरीद रही थी तो कोई उसके पिट्ठू बैग की चेन खोलकर 2 तोले की सोने की चेन व 18 हजार की नगदी चोरी कर ले गया। जब वह ऑटो में बैठने लगी तो चालक ने बताया कि उसकी बैग की चेन खुली है, तब उसे चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement