मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कड़े मुकाबले में गोपाल कांडा को शिकस्त देने में सफल रहे गोकुल

07:51 AM Oct 09, 2024 IST
गोपाल कांडा

सिरसा, 8 अक्तूबर (हप्र)
सिरसा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गोकुल सेतिया विजयी रहे। उन्होंने हलोपा, इनेलो व बसपा समर्थित गोपाल कांडा को 7234 वोटों के अंतर से हराया। सिरसा विधानसभा सीट प्रदेश की इकलौती ऐसी सीट थी, जिस पर से भाजपा ने अपने प्रत्याशी का नामांकन वापस ले लिया था। इस तरह गोपाल कांडा को भाजपा का भी समर्थन था। इसके बावजूद गोपाल कांडा यह सीट बचा नहीं सके। एक से 16 राउंड तक कांग्रेस के गोकुल सेतिया लगातार गोपाल कांडा पर हावी रहे। गोकुल सेतिया को इस चुनाव में 79,020 वोट हासिल हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहे गोपाल कांडा को 71,786 वोट हासिल हुए। जजपा के पवन शेरपुरा को 1762, निर्दलीय प्रत्याशी सीए दरवेश स्वामी को 1182 वोट मिले वहीं आम आदमी पार्टी के श्याम मेहता को 853 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी भरत कुमार गिरधर उर्फ सन्नी सिंह को 577, मदन लाल को 448, राजबीर को 302, जयवीर सिंह को 284, मनीराम को 246, योगेश कनोड़िया को 208, योगेश ओड को 165 तथा औमप्रकाश को 65 वोट मिले।

Advertisement

Advertisement