मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोहाना खुला अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

07:47 AM Jul 13, 2023 IST
सोनीपत के गोहाना में बुधवार को बनाये अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते सांसद रमेश कौशिक। -हप्र

सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र)
सांसद रमेश कौशिक ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोहाना के आर्य नगर में बनाए गए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। सांसद ने लोगों से कहा कि इस सेंटर के खुलने से नि:शुल्क स्वास्थ्य सबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।
सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इस केंद्र का निर्माण कर स्वास्थ्य सबंधी बीमारियों की रोकथाम व आमजन तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मेें केंद्र सरकार भी गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए अनेक ऐसे कदम उठा रही है, जिससे गरीब लोग भी अच्छे अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने बताया कि इस केंद्र के सचांलन के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्र व 4 एएनएम को नियुक्त किया जा चुका है। जबकि अन्य स्टॉफ कर्मचारियों में एक नर्सिंग ऑफिसर तथा एक कंप्यूटर ऑपरेटर को भी जल्द नियुक्त कर लिया जाएगा।
इस मौके पर गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश छिल्लर, डॉ. तरूण यादव, डॉ. संजय छिक्कारा व डॉ. नीरज यादव आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अर्बनगोहानावेलनेससेंटरहेल्थ