देवी-देवता शुद्धता व सात्विकता के प्रतीक : प्रदीप कलेसर
जगाधरी, 2 मार्च (हप्र)
रविवार को जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर भटली में सद् गुरुदेव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के आशीर्वाद से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया। मंच संचालन बलबीर कुंजल ने किया। समापन की बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप कलेसर ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में जिस प्रकार देवी देवताओं के नाम पर शराब, भांग, धतूरा आदि चढ़ाया जा रहा है या सेवन किया जाता है, यह समाज की सबसे बड़ी अज्ञानता है। उन्होंने कहा कि हमारे देवी-देवता शुद्धता व सात्विकता के प्रतीक हैं। प्रदीप ने कहा कि शिव ने स्वयं विष का पान कर समाज को विषमुक्त किया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द मेहता ने बताया कि द्विदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर 25 व 26 अप्रैल, 2025 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने जा रहा है, जिसमें परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, जोगिन्द्र काम्बोज, राजेन्द्र भटली, कृष्ण त्यागी, दीवान मंधार, डा. नितेश चोपड़ा, राजबीर सरपंच, जोहरी लाल, मुकेश कुमार, राजेश बुबका, यशपाल फौजी आदि भी मौजूद रहे।