मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान अमीरी और गरीबी नहीं देखते : सुमिता सिंह

08:11 AM Sep 13, 2023 IST
करनाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सुमिता सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते आयोजक। -निस

करनाल (हप्र) : पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता में श्री कृष्ण कहते हैं केवल डरपोक और कमजोर लोग ही चीजों को भाग्य पर छोड़ते हैं। जो मजबूत और खुद पर भरोसा करने वाले होते हैं, वह कभी भी नियति या भाग्य पर निर्भर नहीं रहते गीता के अनुसार सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बना वह परमात्मा आपको बाहर से नहीं बल्कि भीतर से भी जानता है। पूर्व विधायक सुमिता सिंह ब्रह्म नगर हांसी रोड में श्री दुर्गा मंदिर द्वारा श्री कृष्ण जी की छठी के उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर लोगों को संबोधित कर रह थीं। इस मौके पर मंदिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया। सुमिता सिंह ने सभी को श्री कृष्ण जी की छठी के उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि अगर प्रेम और भक्ति जीवन में है तो भगवान अमीरी और गरीबी नहीं देखते उसे अपने हृदय से लगा लेते हैं। इस मौके पर दीपक अत्री, आजाद, मोहनश्याम शास्त्री, सावित्री,शिवशंकर, भारती, कमलेश, सन्तोष तेज़ान, नीलम मल्होत्रा, नहरिका, कैलशो, सुनिता, मीरा, शिवम, निशांत, जितेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement