मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोवा स्टडी टूर : आप ने कहा- यह करदाताओं के पैसे की महज बर्बादी

12:36 PM Jun 29, 2023 IST
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 जून (हप्र)

आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के गोवा स्टडी टूर को शहर के करदाताओं के पैसे की बर्बादी करार दिया देते कहा कि यह स्टडी टूर नहीं बल्कि कथित भ्रष्टाचार टूर है, जहां भाजपा, कांग्रेस पार्षदों को लुभाने की कोशिश कर रही है ताकि उनका समर्थन हासिल कर डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड का ठेका दिया जा सके। बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड खूबसूरत शहर चंडीगढ़ के लिए एक बड़ा मुद्दा है। 17 वर्ष बीत जाने के बाद भी समस्या वही है। कूड़े का ढेर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। डंपिंग ग्राउंड को साफ करने के नाम पर कांग्रेस और बीजेपी ने करोड़ों रुपये गटक लिए। दोनों पार्टियों ने जनता का पैसा लूटने के लिए हमेशा अपनी पसंदीदा कंपनियों को ठेके दिए। कंग ने प्रशासन और निगम से मांग की कि सदन में चर्चा और मतदान के बाद ही इसका ठेका दिया जाए।

Advertisement

कंग ने कहा कि चंडीगढ़ निगम में हमेशा की तरह भ्रष्टाचार व्याप्त है। अब यह गोवा स्टडी टूर करदाताओं के पैसे लूटने का एक और तरीका है। कंग ने कहा कि इस दौरे में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद, बीजेपी-कांग्रेस के समर्थक मनोनीत लोग और 9 अधिकारी साथ हैं। उन्होंने पूछा कि जब करदाता बिल चुका रहे हैं तो इतनी बड़ी टीम को अध्ययन दौरे पर ले जाने की क्या जरूरत है? डड्डूमाजरा से किसी को भी इस दौरे में शामिल क्यों नहीं किया गया, जबकि वे ही यहां सबसे गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। कंग के साथ आप नेता दमनप्रीत सिंह और डड्डूमाजरा के पार्षद कुलदीप सिंह टीटा भी थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षद अंजू कत्याल, प्रेम लता, नेहा, जसविंदर कौर, योगेश ढींगरा, सुमन, राम चंदर यादव और लखबीर सिंह भी मौजूद थे।

पार्षदों के साथ परिजन भी गये टूर पर : दमनप्रीत सिंह

विपक्ष के नेता दमनप्रीत ने आरोप लगाते कहा कि इस दौरे में बीजेपी और कांग्रेस के कई पार्षदों के साथ उनकी पत्नियां और अन्य परिजन भी हैं। चंडीगढ़ के करदाता इन लोगों की यात्रा का खर्च क्यों उठाएं। उन्होंने कहा कि यह एक अध्ययन दौरा नहीं है बल्कि एक लॉबिंग टूर है जहां बीजेपी कांग्रेस विधायकों का वोट हासिल करने की कोशिश करेगी।

Advertisement
Tags :
करदाताओंबर्बादीस्टडी