मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोवा के मंत्री नीलेश कैब्राल का मंत्रिमंडल से इस्तीफा

06:27 AM Nov 20, 2023 IST

पणजी, 19 नवंबर (एजेंसी)
गोवा के विधायक एलेक्सो सिकेरा को मंत्रिमंडल में शामिल करने के फैसले के बाद राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री नीलेश कैब्राल ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। सिकेरा उन आठ विधायकों में से थे, जो पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को बताया कि कैब्राल का इस्तीफा स्वीकृति के लिए राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को भेज दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘कैब्राल को पद छोड़ने के लिए कहना पार्टी का निर्णय था, ताकि मंत्रिमंडल में एक और विधायक को शामिल किया जाने के वास्ते जगह बन सके।’

Advertisement

Advertisement