मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मानव रचना यूनिवर्सिटी में इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर स्थापित

11:40 AM Jun 16, 2024 IST
इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर स्थापित करने वाली टीम। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 जून (हप्र)
मानव रचना यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ साइंसेज के विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम रिसीवर की स्थापना की गई। ये प्रयोगशाला राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से स्थापित की गई है। इस दौरान एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन भी हुआ, जिसका उद्देश्य वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए संकाय को प्रोत्साहित करना है। एमआरयू जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना करने वाला देश का पहला निजी शिक्षण संस्थान हैए ऐसे में ये पहल अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एमआरयू की अनुसंधान क्षमताओं में बेहतरी को दर्शाती है। गेस्ट लेक्चर में में वैज्ञानिकों की एक प्रतिष्ठित टीम शामिल हुई, जिनमें डॉ. निर्विकार दशोरा साइंटिस्ट, इंजीनियर.एसएफए विभागाध्यक्ष आयनोस्फेयर एंड स्पेस फिजिक्स ग्रुप, एनएआरएलए गडांकी, एपीए अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार और हिमांशु एस सेठी साइंटिस्ट, इंजीनियर एसई, एनएआरएल.इसरो शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement