For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अतिक्रमण के विरुद्ध चला जीएमडीए, एमसीजी का संयुक्त अभियान

09:59 AM Oct 18, 2024 IST
अतिक्रमण के विरुद्ध चला जीएमडीए  एमसीजी का संयुक्त अभियान
बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के बस अड्डे के बाहर से अतिक्रमण हटाती मशीन। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से यह अभियान चल रहा है । -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 17 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके तहत मंगलवार को बस स्टैंड क्षेत्र में जीएमडीए व एमसीजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। सोमवार को डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में जीएमडीए व निगम टीमें जेसीबी व पुलिस बल लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंची। यहां पर सड़कों के किनारे व फुटपाथ क्षेत्र में अवैध रूप से रेहड़ी-पटरी, टीनशेड नुमा स्ट्रक्चरों सहित अन्य प्रकार के अनधिकृत स्ट्रक्चरों के माध्यम से किए गए अतिक्रमण पर पीले पंजे ने कार्रवाई शुरू की। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा निगम क्षेत्र में अवैध व अनधिकृत निर्माणों तथा सड़कों व बाजारों में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चारों जोन में अलग-अलग इनफोर्समैंट टीमों का गठन किया हुआ है। बस स्टैंड क्षेत्र निगम के जोन-2 क्षेत्र में आता है, जिसके लिए जोन में अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे नगर निगम गुरुग्राम के सीटीपी सतीश पराशर ने इनफोर्समैंट टीम को निर्देश दिए कि वे आगामी मंगलवार को की जाने वाली कार्रवाई के दौरान जीएमडीए टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement