मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जीएमडीए ने चलाया अतिक्रमण रोधी अभियान

07:28 AM Sep 06, 2024 IST

गुरुग्राम, 5 सितंबर (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बृहस्पतिवार को एमजी रोड पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। इसमें 1.25 किलोमीटर सर्विस रोड को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। यह कार्रवाई एमजी रोड पर स्थित सोसायटियों के निवासियों द्वारा उठाए गए अवैध फेरीवालों और यातायात भीड़ के मुद्दों के समाधान के लिए की गई। सप्ताह के शुरुआत में जीएमडीए अधिकारियों ने प्राधिकरण के इंर्फोसमेंट टीम और जीआईएस अधिकारियों के साथ मिलकर एमजी रोड की जांच के लिए दो दिन सर्वेक्षण किया था और जीएमडीए के 90 मीटर के आरओडब्ल्यू का भी अस्थायी रूप से सीमांकन किया गया था। यह पाया गया कि लाइसेंस प्राप्त सोसायटियों के सामने सर्विस रोड को अनाधिकृत बाउंड्री वॉल, लोहे की फेंसिग लगाकर बंद कर दिया गया थाा। अभियान में 70 चालान काटे गए और 43 वाहनों को टो किया गया।

Advertisement

Advertisement