फेज़ 10 की मार्केट की मुख्य एंट्री को गमाडा ने किया बंद, ट्रेडर्स ने खुलवाया
मोहाली, 6 जून (निस)
मोहाली के फेज़ 10 की प्रमुख मार्केट के बाहर गमाडा द्वारा बनाई गई नई सड़क की एंट्री को स्थायी रूप से बंद किए जाने के खिलाफ आज दुकानदारों ने रोष प्रकट किया। दुकानदारों ने कहा कि मोहाली की सभी मार्केटें मुख्य सड़क पर ही स्थित हैं और किसी भी मार्केट की एंट्री को बंद नहीं किया गया, लेकिन पता नहीं क्यों फेज़ 10 की मार्केट की मुख्य एंट्री को बंद किया जा रहा है, जबकि इस मार्केट की और कोई एंट्री नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि इस मुख्य एंट्री के बंद हो जाने से आगे जाकर ट्रैफिक लाइट्स से मार्केट में आने के लिए यू-टर्न लेना पड़ेगा, जिससे पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक की बदहाली हो जाएगी और जाम लगेंगे। इसके अलावा फेज़ 10 के सिल्वी पार्क की तरफ रहने वाले लोगों के लिए इस मार्केट में आने का कोई और विकल्प नहीं बचेगा।
मार्केट के दुकानदारों ने पंजाब स्टेट ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य विनीत वर्मा से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई और विनीत वर्मा ने तुरंत अधिकारियों को फोन करके बंद की गई इस एंट्री को अस्थायी रूप से खुलवा दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि मौके पर जाकर हालात देखें और दुकानदारों से बातचीत करें, और तब तक मार्केट की एंट्री रोकने वाली कोई कार्रवाई न की जाए।
इस मौके पर दुकानदारों की ओर से विनीत वर्मा को एक लिखित मांग पत्र भी सौंपा गया।
विनीत वर्मा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात कर ली है और दुकानदारों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
कब्जे हटाने के लिए चलेगा ‘ऑपरेशन क्लीन’
मोहाली की मार्केटों में बड़े स्तर पर हो चुके रेहड़ी-फड़ी के कब्जों को आखिरकार हटाने का नगर निगम और प्रशासन की ओर से फैसला ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार किसी भी समय मार्केटों में रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ “ऑपरेशन क्लीन” चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है और इसके लिए नगर निगम की तहबजार टीम के साथ-साथ पुलिस फोर्स भी होगी ताकि अमन-कानून की स्थिति को बरकरार रखा जा सके। यहां उल्लेखनीय है कि मोहाली नगर निगम द्वारा कुछ साल पहले जो सर्वे करवाया गया था, उसके अनुसार लगभग 1000 रेहड़ियां और फड़ियां मोहाली में थीं। लेकिन आज अगर देखा जाए तो पूरे मोहाली में रेहड़ियां-फड़ियां लगी हुई हैं और इनकी गिनती 10 गुना से भी ज्यादा हो चुकी है।