मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीएम को 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

07:54 AM Sep 07, 2023 IST

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 6 सितंबर
रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों द्वारा महंगे उपहार लेने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए राज्य परिवहन विभाग ने ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने के लिए अब रोडवेज डिपो के महाप्रबंधकों (जीएम) की जिम्मेदारी तय कर दी है। अब उन्हें 7 दिनों के भीतर कर्मचारियों के गिफ्ट लेने के मामले की रिपोर्ट परिवहन विभाग के निदेशालय और मुख्य सतर्कता अधिकारी को करनी होगी।
सूत्रों का कहना है कि नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रमुख सचिव (परिवहन) ने हाल ही में ये दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि यदि जीएम स्वयं उपहार लेने की योजना बनाते या लेते पाया जाता है तो संबंधित डिपो के ट्रैफिक मैनेजर और वर्कर्स मैनेजर दोनों ऐसे मामले की सूचना आला अधिकारियों को देने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। रोडवेज के सभी डिपो के जीएम को भेजी गई एक पत्र में कहा गया है कि अपने नाम, किसी रिश्तेदार या साथी के नाम पर उपहार लेना भी इन प्रावधानों के तहत कवर किया जाएगा। सूत्रों का दावा है कि इन निर्देशों से प्रदेश भर के रोडवेज कर्मचारियों में खलबली मच गई है। रोहतक डिपो से एक जनवरी, 2022 के बाद सेवानिवृत्त हुए 65 कर्मचारी पहले से ही कठघरे में हैं, क्योंकि डिपो अधिकारियों ने जिले के तीनों एसडीएम से जानकारी मांगी है कि क्या उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद किसी वाहन का पंजीकरण कराया है। इसी तरह, यदि मुख्यालय में कोई कर्मचारी उपहार प्राप्त करते हुए पाया जाता है, तो निदेशक, राज्य परिवहन (डीएसटी), मामले में उचित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को मामले की रिपोर्ट करने के लिए बाध्य होंगे। पत्र में ये भी कहा गया है कि हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई करने के लिए, डीएसटी को प्रत्येक डिपो से जीएम, ट्रैफिक मैनेजर और वर्क्स मैनेजर की एक समिति द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा कि एक जनवरी 2022 के बाद सेवानिवृत्ति पर किसी भी कर्मचारी ने आचरण नियमों के उल्लंघन में कोई उपहार लिया-दिया नहीं है। यह रिपोर्ट सभी डिपो द्वारा डीएसटी को सौंपी जाएगी जो इन रिपोर्टों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

Advertisement

‘कई कर्मचारियों ने दिये एफिडेविट’

रोहतक डिपो के महाप्रबंधक भारत गोगिया ने बताया कि सरकार की जो भी निर्देश हैं उनका पालन किया जा रहा है। बहुत से कर्मचारियों ने एफिडेविट दे दिए हैं।

Advertisement
Advertisement