मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिरमौर में एक उद्योग के  जीएम ने लगाया फंदा

09:34 AM Jun 27, 2025 IST

नाहन, 26 जून (निस)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक उद्योग के जीएम ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान अमित कुमार (45) पुत्र भंवर सिंह निवासी आनंद बिहार, गली नंबर 4, महावीर चौक, मुजफ्फरपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति यहां एक जूता फैक्टरी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार वीरवार को पुलिस को सूचना मिली कि अमित कुमार हाल रिहायश लिबर्टी जूता फैक्टरी सतीवाला ने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया।
हालांकि, अमित ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि उसके सिर पर काफी कर्ज था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया। बहरहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव उसके मामा राजेश कुमार को सौंप दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement

Advertisement