For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Global Market Trends रेपो दर में बड़ी कटौती से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 480 अंक चढ़ा

10:32 AM Jun 09, 2025 IST
global market trends रेपो दर में बड़ी कटौती से शेयर बाजार में उछाल  सेंसेक्स 480 अंक चढ़ा
Advertisement

मुंबई, 9 जून (एजेंसी)

Advertisement

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। निवेशकों की सकारात्मक धारणा ने बाजार को नई ऊंचाइयों की ओर धकेला, जिससे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज़ बढ़त देखी गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 480.01 अंकों की बढ़त के साथ 82,669 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 157.05 अंकों की मजबूती के साथ 25,160.10 पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

इन शेयरों में रही तेज़ी

कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस। ये कंपनियां निवेशकों की पहली पसंद रहीं और इनके शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई।

इन स्टॉक्स में रही गिरावट

भारती एयरटेल, इटर्नल, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील। इन कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे इनके शेयर लाल निशान में चले गए।

वैश्विक संकेत भी सकारात्मक

दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सभी प्रमुख एशियाई बाजार सोमवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे भारतीय बाजारों को भी सकारात्मक दिशा मिली।

एफआईआई का समर्थन और तेल की कीमतें

एक्सचेंज आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को ₹1,009.71 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11% गिरकर $66.40 प्रति बैरल पर आ गया, जिससे महंगाई पर दबाव कम होने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Advertisement