For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वैश्विक गीता पाठ, उड़ीसा पैवेलियन के साथ महाआरती स्थल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

06:39 AM Dec 04, 2024 IST
वैश्विक गीता पाठ  उड़ीसा पैवेलियन के साथ महाआरती स्थल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 3 दिसंबर (हप्र)
सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त निदेशिका वर्षा खंगवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तमाम सांस्कृतिक, धार्मिक, शिल्प और सरस मेले के यादगार पलों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के लोग भी आनंद ले पाएंगे। इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से आरती स्थल ब्रह्मसरोवर, पुरुषोत्तमपुरा बाग, हरियाणा व उड़ीसा पैविलयन, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गीता सेमिनार, थीम पार्क में वैश्विक गीता पाठ सहित अन्य कार्यक्रमों की लाईव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके लिए उच्च स्तरीय प्रबंध किए जाएंगे।
उन्होंने मंगलवार को वीडियो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की है। इससे पहले महानिदेशक केएम पांडुरंग ने अधिकारियों को महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से पुरुषोत्तमपुरा बाग में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में गीता महोत्सव, महाभारत, 48 कोस तीर्थों के इतिहास को अनोखे अंदाज से दर्शाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में 18 विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं को भी रखा जाएगा। इस प्रदर्शनी का आयोजन 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होगा। इस दौरान पुरुषोत्तमपुरा बाग सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य मंच पर 5 दिसंबर को तंजानिया व हरियाणा के कोलोग्राफी, 7 दिसंबर को प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा, 8 दिसंबर को एनजेडसीसी, 9 दिसंबर को प्रसिद्ध कलाकार मनीषा व कुमार विश्वास और 11 दिसंबर को मीनाक्षी शेषाद्रि अपनी प्रस्तुति देंगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा व उड़ीसा के पैवेलियन में भी सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोजाना प्रस्तुति होगी। इस मंच पर हरियाणा के प्रसिद्ध लोक कलाकार हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करेंगे। इस महोत्सव के हर कार्यक्रम को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकेगा। इन तमाम कार्यक्रमों के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी करे ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement