पीजीआई में ग्लोबल एलुमनी समिट आज से
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पीजीआई पहली बार ग्लोबल एलूमनी समिट 2024 की मेजबानी करने जा रहा है। यह समिट 25 से 27 अक्तूबर तक पीजीआई में होगी। इसमें 500 से अधिक पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाया जाएगा। संस्थान के इतिहास में इस पैमाने पर आयोजित होने वाला पहला वैश्विक पुनर्मिलन होगा। इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य पीजीआई के चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाना है। साथ ही, यह समिट पूर्व छात्रों को अपने अनुभव साझा करने, पुराने मित्रों से मिलने और संस्थान की समृद्ध विरासत का सम्मान करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। वहीं, पीजीआई के निदेशक और समिट के अध्यक्ष प्रो. विवेक लाल ने इसे 'उत्कृष्टता, विरासत और वैश्विक प्रभाव का एक ऐतिहासिक पुनर्मिलन' बताया। उन्होंने कहा कि यह समिट अतीत का सम्मान करता है, वर्तमान को अपनाता है और भविष्य को प्रेरित करता है। कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सत्रों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, पैनल चर्चाएं, कार्यशालाएं और भव्य रात्रिभोज आयोजित किए जाएंगे।