For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Glenn Maxwell Retirement : वनडे से रिटायर हुए आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मैक्सवेल, अब सिर्फ टी20 में दिखेगा तूफान

01:54 PM Jun 02, 2025 IST
glenn maxwell retirement   वनडे से रिटायर हुए आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मैक्सवेल  अब सिर्फ टी20 में दिखेगा तूफान
Advertisement

मेलबर्न, 2 जून (भाषा)

Advertisement

Glenn Maxwell Retirement : आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सोमवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

इस 36 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 एकदिवसीय मैच खेले। मैक्सवेल ने वनडे में कुछ यादगार पारियां खेली जिसमें वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंद पर खेली गई 201 रन की पारी भी शामिल है।

Advertisement

उन्होंने फाइनल वर्ड पॉडकास्ट से कहा, "मुझे लगा कि मेरा शरीर जिस तरह से परिस्थितियों के अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं कर रहा था, उससे मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा था। मैंने (चयनसमिति के अध्यक्ष) जॉर्ज बेली के साथ अच्छी बातचीत की और उनसे पूछा कि आगे के बारे में उनके क्या विचार हैं।''

मैक्सवेल ने कहा,‘‘हमने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर चर्चा की। मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें सफल हो पाऊंगा। अब समय आ गया है कि आप अन्य खिलाड़ियों के लिए योजना बनानी शुरू करें।'' मैक्सवेल को हाल में उंगली की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में ही छोड़ना पड़ा था।

उन्होंने कहा,‘‘मैं शुरू से कहता रहा हूं कि अगर मुझे लगता है कि मैं अब भी खेलने लायक हूं तो मैं टीम में बना रहूंगा। मैं अपने स्वार्थ के लिए नहीं खेलना चाहता हूं। '' मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 126 है जो वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे ज़्यादा है। वह वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल से पीछे हैं।

उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में वनडे में 77 विकेट लिए हैं जबकि एक बल्लेबाज के रूप में चार शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, "मैक्सवेल ने भारत और श्रीलंका में 2026 आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप, बिग बैश लीग और अपनी अन्य वैश्विक प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement