ग्लूकोमा से बचाव की पहल: ‘साइलेंट थीफ ऑफ साइट’ के खिलाफ जागरूकता वॉक
चंडीगढ़, 14 मार्च (ट्रिन्यू)
आप जानते हैं कि ग्लूकोमा बिना किसी लक्षण के आपकी रोशनी चुरा सकता है? इसी गंभीर खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए दृष्टि आई हॉस्पिटल ने सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में ग्लूकोमा जागरूकता वॉक का आयोजन किया। इस वॉक का मकसद था – लोगों को यह समझाना कि समय पर जाँच से अंधेपन को रोका जा सकता है।
विशेषज्ञों की मौजूदगी और अहम संदेश
इस अवसर पर हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. अशोक गुप्ता के साथ आईएएस अंशज सिंह (कमिश्नर, अंबाला डिवीजन), पीजीआई चंडीगढ़ के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एस. पांडेव, शैल्बी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स डायरेक्टर डॉ. प्रदीप अग्रवाल और हरियाणा टूरिज्म के जीएम अशुतोष ने भाग लिया और इस वार्षिक पहल की सराहना की।
गलत आदतों से बचें, नेत्र विशेषज्ञ से कराएं जांच
डॉ. गुप्ता ने आम जनता को चेताया कि चश्मे की दुकानों पर आँखों की जाँच कराना नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने 40 साल की उम्र के बाद नियमित रूप से किसी योग्य नेत्र विशेषज्ञ से आँखों की जांच करवाने की सलाह दी, जिससे ग्लूकोमा का समय रहते पता लगाया जा सके।