जीएल शर्मा को चरखी दादरी पंचायत चुनाव की कमान
गुुरुग्राम ( निस) : भाजपा ने प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच जिलेवार अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पंचायत चुनाव में स्थानीय नगर निकाय चुनाव जैसी जीत दोहराने के लिए पार्टी ने अपने वरिष्ठ और अनुभवी सेनापतियों को अलग-अलग जिले में जीत का परचम लहराने के लिए उतारा है। इसी कड़ी में पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा को चरखी दादरी की कमान सौंपी है। यहां जीएल ने पार्टी के दूसरे वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मिलकर कांग्रेस के वर्षों से अभेद किले को भेदने का काम किया। गुजरात, कनार्टक का विधानसभा चुनाव हो या फिर उत्तर पूर्व के राज्य असम का विधानसभा चुनाव। जिस विधानसभा की जिम्मेदारी जीएल शर्मा को सौंपी गई, उसमें पार्टी को जीत ही हासिल हुई। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के गृहनगर झज्जर में पार्टी की जीत नामुमकिन लग रही थी, लेकिन यह जीएल शर्मा की रणनीति की रही कि इसे नामुमकिन जीत को, मुमकिन में तब्दील किया। माना जा रहा है कि विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही कभी भी प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज सकता है। भाजपा पहले से ही चुनावी तैयारियों में जुटी हैं। जीएल शर्मा ने कहा कि निश्चित ही स्थानीय निकाय चुनाव की तरह ही पार्टी प्रदेश के पंचायत चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी।