डीएपी, यूरिया खाद के साथ अन्य सामान देना किसानों से लूट जैसा : चढूनी
शाहाबाद मारकंडा, 4 दिसंबर (निस)
भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आज कहा कि डीएपी व यूरिया खाद के साथ सल्फर, नैनो यूरिया व दवाइयां जबरन लगाकर देना, जिनकी किसान को जरूरत नहीं है, यह किसान की सीधी लूट है। जो कंपनियां खाद के साथ अन्य चीजें लगाकर दे रही हैं, क्या उनको सरकार का संरक्षण है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार किसानों को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर न करे। उन्होंने तो कहा कि इससे सबक लेकर किसानों को भी ऐसा करना चाहिए कि एक क्विंटल गेहूं के साथ 1 क्विंटल तूड़ी भी देनी चाहिए तथा इसी तरह दूध के साथ गोबर देना चाहिए, क्योंकि जिस भैंस ने दूध दिया है, गोबर भी उसी भैंस ने दिया है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए गए विवादित बयान पर चहुंओर हो रही आलोचना पर पूछे गए प्रश्न पर अधिक न बोलते हुए उन्होंने केवल इतना कहा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे व्यक्तियों को सभ्य भाषा का प्रयोग करना चाहिए, बहन-बेटियां सभी की एक जैसी होती हैं।