देश और समाज को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : कुठियाला
हिसार, 11 जनवरी (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पंचनद शोध संस्थान हिसार द्वारा महाकुम्भ, लोहड़ी के शुभ अवसर पर गोष्ठी व मकर संक्रांति स्नेह मिलन सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला व विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो. दीन बंधु पांडेय उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा एवं पंचनद शोध संस्थान हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने की।
प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने अपने संबोधन में कहा कि पंचनद शोध संस्थान द्वारा युवा पीढ़ी को इतिहास, नैतिक मूल्यों एवं संस्कृति के बारे में जागरूक करने के लिए व्याख्यान माला आयोजित की जा रही है। उन्होंने खंडन कम और मंडन ज्यादा करने पर जोर देते हुए कहा कि मन, बुद्धि और विवेक से कार्य करते हुए समाज, मानवता और देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी।
प्रो. दीन बंधु पांडेय ने शोध के माध्यम से अपने इतिहास को सामने रखने पर बल दिया। राज्य सूचना आयुक्त एवं पंचनद शोध संस्थान हिसार के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि इतिहास को सही तरीके से समझने की जरूरत है। मुगलों एवं अग्रेजों द्वारा इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया जबकि अब इतिहास को तथ्यों सहित करके विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है।