शिक्षा के साथ दें बच्चों को अच्छे संस्कार : महीपाल कौशिक
कैथल (हप्र)
ब्रह्म कल्याण समिति की मासिक बैठक ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान महीपाल कौशिक ने की जबकि संचालन समिति के महासचिव जोगीराम ने किया। समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान महीपाल कौशिक ने कहा कि हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। अच्छे संस्कारों से ही जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं। समिति के चेयरमैन कृष्ण कौशिक ने बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में समिति के सदस्यों को पौधे भी बांटे गए। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सतबीर थुआ, संजय शर्मा पटेल नगर, राजू शर्मा डोहर, एडवोकट पवन शर्मा, सुरेन्द्र हरित, ओमप्रकाश शर्मा, सीताराम शर्मा, रामदेव शर्मा, पवन, सुरेश गालव, सतबीर सौंगल, राजपाल शास्त्री चंदाना, सोमदत्त शर्मा, ललित किशोर, आरके मुदगिल, विनोद शर्मा पाई, नरेश शर्मा, सुभाष चंद रोहेड़ा, रामधारी, डा. श्रवण कौशिक आदि भी उपस्थित थे।