For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भाजपा को फिर दें मौका : तेजपाल

10:32 AM Sep 15, 2024 IST
अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भाजपा को फिर दें मौका   तेजपाल
सोहना हलके से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर चुनाव प्रचार करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 सितंबर (हप्र)
प्रदेश के विकास के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कुछ काम वर्ष 2019 से पहले अधूरे रह गए थे, उन कार्यों को पूरे करने के लिए प्रदेश में भाजपा को एक और मौका मिलेगा तो सोहना-तावडू क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। यह बात भाजपा के सोहना से प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने कही। उन्होंने कहा कि रिठौज गवर्नमेंट कॉलेज के भवन का निर्माण दो साल से बंद पड़ा है, इसके लिए तीन करोड़ के अतिरिक्त बजट को सीएम नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोहना क्षेत्र में बने गुरुग्राम-सोहना नेशनल हाईवे से एक घंटे का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाता है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने सहजावास, बहल्पा, खेड़ला, दमदमा, अभयपुर, लोहटकी, सिरसका, गढ़ी मुरली, महेंद्रवाड़ा व वाटिका कुंज भोंडसी में जनसभाएं की। इस दौरान उन्हें लोगों ने भरपूर समर्थन का वादा किया। पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि अगले महीने से चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही रिठौज गवर्नमेंट कॉलेज का बंद पड़ा कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर पक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए स्वयं वे सीएम से भी मिले हैं और क्षेत्र के एकमात्र कॉलेज होने की बात कहते हुए उन्होंने भवन निर्माण में तेजी लाने की बात कही है। इस दौरान पूर्व विधायक तेजपाल तंवर के साथ सोहना से सहीराम तंवर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement