प्रजापति समाज को 5 विधानसभा, एक लोकसभा की सीट दें : रंगीला
करनाल,4 फरवरी (हप्र)
प्रजापति चौपाल में समिति के प्रधान रामकुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीटिंग हुई। गोहना से शिव कुमार रंगीला एवं उनका प्रतिनिधि मंडल 24 फरवरी को होने वाले प्रजापति महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचा। बैठक में मौजूद करनाल के समस्त प्रजापति समाज ने आयोजक प्रजापति महाकुंभ रंगीला एवं उनके प्रतिनिधि मंडल का फूल मालाओं, गुरु दक्ष प्रजापति की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। प्रधान रामकुमार ने समस्त प्रजापति समाज की तरफ से गोहाना से आए प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि करनाल से ज्यादा से ज्यादा संख्या में साथी गोहाना पहुंचकर आवाज बुलंद करेंगे। मंच संचालन कैलाश कुमार एवं पदम सिंह प्रजापति द्वारा किया गया।
शिव कुमार रंगीला ने कहा कि आज तक सभी राजनीतिक दलों ने प्रजापति समाज का शोषण किया है, जनसंख्या के अनुपात में उनको राजनीतिक भागीदारी नहीं दी गई है। प्रजापति समाज की हरियाणा में 5 प्रतिशत जनसंख्या है। उस हिसाब से हर राजनीतिक दल प्रजापति समाज को कम से कम पांच विधानसभा की टिकट एवं एक लोकसभा की टिकट दे। जो राजनीतिक दल समाज को उपरोक्त राजनीतिक भागीदारी देगा समाज उसी को वोट कर सत्ता में भेजेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मिट्टी कला बोर्ड का गठन तो कर दिया गया है, लेकिन इसको न तो संवैधानिक दर्जा दिया गया न ही इसके लिए किसी बजट का प्रावधान किया है। मौके पर पाले राम धनखड़, सुरेंद्र उड़ाना जिला पार्षद, घरोंडा धर्मशाला प्रधान ओमपाल, घरोंडा से एमसी सोमपाल, जयभगवान जय सिंहपुर, डाक्टर रामकुमार रत्तक, मदन लाल लेखाधिकारी, मास्टर राजेंद्र, रणधीर सिंह, सुमेर चंद, धर्मवीर आर्य, सुनील गोलू, कृष्ण कुमार, रामपाल तरावडी, नाथी राम, मंगत राम, लाडवा से पार्षद योगेश, राधेश्याम बल्ला, डाक्टर अजय वर्मा हिसार, मनीत वर्मा, जोनी प्रजापति, नरेश प्रजापति, मास्टर करन सिंह, रमेश प्रजापति उपलाना, बलबीर सिंह, रविंद्र कुमार एसडीओ, सूरजभान प्रजापति, मास्टर नरेश कुमार, राजेश कुमार, हरि चंद प्रबंधक धर्मशाला, सुभाष सहित अन्य मौजूद रहे।