Girls Will Be Girls: ऋचा-अली फजल ने OTT पर मचाया धमाल, FD तोड़ बनाई फिल्म , अब मिल रही तारीफें
मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा)
Girls Will Be Girls: अभिनेत्री-निर्माता ऋचा चड्ढा ने कहा कि बड़े बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बीच स्वतंत्र तौर पर बनाई गईं फिल्मों को अक्सर सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि मैंने अपनी पहली फिल्म ‘‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स'' को डिजिटल माध्यम से रिलीज करके कोई समझौता नहीं किया है। कोई भी ऐसा नहीं सोच सकता कि वह अपनी पहली फिल्म से पूरी व्यवस्था को हिला देगा।
उन्होंने पति एवं अभिनेता अली फजल के साथ मिलकर अपने ‘पुशिंग बटन्स स्टूडियोज' के बैनर तले फिल्म ‘‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स'' का निर्माण किया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। शुचि तलाती द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स'' 18 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना बेहद अच्छा निर्णय होता है, इस पर अभिनेत्री-निर्माता ने कहा कि फिल्म के लिए उनका सबसे पहला लक्ष्य यही रहता है कि किस तरह ज्यादा से ज्यादा दर्शक यह देखें।
ऋचा चड्ढा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इस समस्या को समाप्त करना चाहती हूं। जब आप कोई कहानी सुनाते हैं तो उसमें प्रदर्शन, वितरण, स्क्रीन की संख्या, प्रचार और विज्ञापन जैसी चीजें शामिल होती हैं... बड़ी फिल्में कैसे काम करती हैं... फिल्म निर्माताओं के तौर पर हमारे लिए विकल्प यह है कि हम कहानी सुनाएं, कहानी को सुलभ बनाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाएं या कुछ चीजों में बदलाव करें।''
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी पहली फिल्म में सब कुछ नहीं कर सकते। आप ढांचे को बदलकर कहानी नहीं बता सकते। बड़ी फिल्मों के मामले में जो हिट फिल्में हैं, उनमें से किसी ने भी ढांचे को नहीं बदला है। हमें ढांचे को बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं है हम कहानी बताना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ''कई अंतरराष्ट्रीय समारोह में अभिनेत्री प्रीति पाणिग्रही और कनी कुश्रुति अभिनीत फिल्म ‘‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स'' की तारीफ हुई। कान फिल्म महोत्सव, मेलबर्न में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव और एमएएमआई मुंबई फिल्म महोत्सव 2024 में फिल्म को प्रशंसा मिली। कभी-कभी फिल्में ‘‘संरचना'' बदल देती हैं, लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया जाता। ‘हम चाहते थे कि यह (फिल्म) ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अमेजन प्राइम के जरिए पहुंचे। यह किसी भी तरह से समझौता नहीं है। हम यही चाहते थे...।''
चड्ढा ने कहा, ‘‘अभी हम बहुत छोटे हैं। यह हमारी पहली फिल्म है। हम यहां बड़ी-बड़ी बातें कर सकते हैं लेकिन हकीकत यह है कि यह फिल्म के लिए सबसे अच्छा कदम था।'' फजल ने कहा कि किसी फिल्म को सिनेमाघरों या ओटीटी मंच पर रिलीज करने का निर्णय विभिन्न हितधारकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाना चाहिए इसलिए सभी के साथ मिलकर लिए गए फैसले के कारण ही फिल्म ‘‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स'' को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया।