मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब बोर्ड 10वीं में लड़कियां अव्वल

01:02 PM Jul 06, 2022 IST

मोहाली, 5 जुलाई (निस)

Advertisement

मंगलवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज ने वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों की पास प्रतिशत 99.34 और लडक़ों की 98.83 फीसदी रही। राज्य में रेगुलर व ओपन स्कूल के कुल 3 लाख 23 हजार 361 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 97.94 प्रतिशत यानी 3 लाख 16 हजार 699 पास हुए जबकि 2475 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है और 126 बच्चे फेल हुए हैं। पढ़ाई में शहरी क्षेत्र के स्कूलों के कुल 101554 बच्चों ने परीक्षा दी थी जबकि 100285 बच्चे पास हुए। इसी तरह ग्रामीण स्कूलों के 209991 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिनमें 208342 बच्चे पास हुए। शहरी क्षेत्र की पास प्रतिशतता 98.75 फीसदी है जबकि ग्रामीण क्षेत्र की 99.21 है। सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशत 99.11 व ऐडिड स्कूलों की पास प्रतिशत 97.89 रही। जिलों में पहले स्थान पर गुरदासपुर रहा जिसकी पास प्रतिशत 99.52 रही जबकि दूसरे स्थान पर पठानकोट जिसकी पास प्रतिशत 99.48 व तीसरे स्थान पर एसबीएस नगर रहा जिसकी पास प्रतिशत 99.42 रही।

बोर्ड ने 312 छात्रों की मेरिट सूची की जारी

Advertisement

बोर्ड की ओर से 312 विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है। पहले स्थान पर सरकारी हाई स्कूल सतीये वाला (फिरोजपुर) की नैंसी रही जिसका पास प्रतिशत 99.08 रहा। दूसरे स्थान पर गुरु तेग बहादुर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल कांझला (संगरूर) की दिलप्रीत कौर रही इसकी भी पास प्रतिशत 99.08 रहा जबकि तीसरे स्थान पर भुटाल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल भुटाल (संगरूर) की कोमलप्रीत कौर रही। मोहाली जिले के तीन बच्चे भी मेरिट लिस्ट में आए हैं, जिनमें दो विद्यार्थियों ने 11वां और एक ने 14वां रैंक हासिल किया है। बोर्ड की ओर से जो मेरिट लिस्ट जारी की है कि उसमें अधिकतम पास प्रतिशत 99.08 है और न्यूनतम पास 96.77% है। बोर्ड के 10वीं के नतीजों में पहले दो स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी। दोनों के कुल अंक 650 में से 644 आए है और पास 99.8 % है। सबसे कम उम्र वाली लड़की नैंसी काे फर्स्ट और उससे कम सैकेंड घोषित किया है। बोर्ड के इस अजीब नियम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस तरह का नियम पंजाब के किसी पड़ोसी राज्य में नहीं है।

Advertisement
Tags :
अव्वलपंजाब,बोर्डलड़कियां