For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

छात्राओं ने हॉफ मैराथन से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

08:17 AM Mar 30, 2024 IST
छात्राओं ने हॉफ मैराथन से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
चरखी दादरी के गांव समसपुर में शुक्रवार को हॉफ मैराथन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान बारे जागरूक करती छात्राएं। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 मार्च (हप्र)
लोकसभा आम चुनाव के मध्यनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को गांव समसपुर, लोहरवाड़ा, रावलधी व खातीवास के राजकीय स्कूल के विद्याथिर्यों द्वारा हाॅफ मैराथन के माध्यम से गांव की गलियों में होकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। एसडीएम नवीन कुमार ने हॉफ मैराथन को झंडी रवाना किया।
बाईओ राजबाला, स्वीप टीम प्रभारी डॉ. सतीश साहू, इंदू गुलिया, जागृति पूनिया व एनएसएस जिला कॉर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्यों व स्टॉफ सदस्यों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र फौगाट, राजबीर गहलावत, डीडीओ मीना, इंदूबाला, सुरेश देवी, सीमा गोयल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×