मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

योग प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

10:14 AM Aug 21, 2024 IST
बीकानेर में आयोजित खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी छात्राएं। -हप्र

रेवाड़ी, 20 अगस्त (हप्र)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मनोज कुमार ने किया। प्राचार्य मनोज कुमार ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए योग साधकों को नियमित योग क्रियाओं का अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने योग प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग प्राणायाम से हमारा शरीर स्वस्थ एवं सुडौल बनता है और हमें बीमारियों से कोसों दूर रखता है। योग शिक्षक जयदीप आर्य, धर्मेंद्र सिंह, संगीता, नवीन कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 11 आयु वर्ग में आरपीएस धारूहेड़ा की लवण्या ने प्रथम, आरपीएस की तेजांशी ने द्वितीय तथा आरपीएस की महिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 आयु वर्ग में राज इंटरनेशनल स्कूल की तनिष्का ने प्रथम, आरपीएस की मन्नत ने द्वितीय, जैन स्कूल की माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 आयु वर्ग में आरपीएस की तन्नी ने प्रथम, आरपीएस की रिया ने द्वितीय, राज इंटरनेशनल स्कूल की नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 आयु वर्ग मे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की तनीषा ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement