यूथ फेस्टिवल में आईजी कॉलेज की छात्राओं ने लहराया परचम
कैथल, 18 नवंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में 12 इवेंट में से 3 इवेंट में अपना नाम दर्ज करवा कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि हाल ही में आईबी कॉलेज पानीपत में 45वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें कोलाज मेकिंग में कोमल ने प्रथम स्थान व नकद पुरस्कार प्राप्त किया। प्रियंका ग्रुप ने हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग में तीसरा स्थान व नकद पुरस्कार हासिल किया। साथ ही ऑन दी स्पॉट पेंटिंग में कोमल ने दूसरा स्थान व नकद पुरस्कार प्राप्त किया। खुशी के इस मौके पर कॉलेज के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं को बधाई दी और छात्राओं का प्रोत्साहनवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता जीवन का एक मूलभूत पहलू है और विद्यार्थी जीवन में इसका विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि छात्राएं प्रतियोगिता के माध्यम से अपने कौशल और कमजोरियों को माप सकती हैं और आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। अंत में उन्होंने सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर व आचार्य शैलेंद्र, धर्मवीर, अरुणा इत्यादि उपस्थित रहे।