विदाई पार्टी में जमकर थिरकी छात्राएं
सीवन (निस)
सीवन के परम ज्योति नर्सिंग स्कूल में फ्रेशर और विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पुष्पा मुंजाल व विक्रम मुंजाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैली मुंजाल ने की। मुख्यातिथि ने कहा कि नये विद्यार्थियों का स्वागत करना और जो विद्यार्थी कालेज को छोड़ कर जा रहे हैं, उन्हें विदाई देना पुरानी परंपरा है, जो लंबे समय से चली आ रही है। हमें भी अपनी इसी परंपरा को निभाना चाहिए। हमें पूरी जिन्दगी यह घड़ी और इस प्रकार की पार्टी याद रहती है। स्कूल व कालेज में बिताए गए समय को सभी लोग ताउम्र याद करते हैं। इस अवसर पर एएनएम व जीएनएम के विद्यार्थियों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जीएनएम में अश्मनप्रीत को मिस फ्रेशर व शिवानी को मिस पर्सनेल्टी चुना गया। एएनएम में सुनीता और सर्वजीत को मिस फ्रेशर और मिस पर्सनेल्टी चुना गया। सुमन, कविता, परमीत, प्रियंका, पराग, नवनीत ने इसमें सहयोग किया।