For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

12वीं कक्षा के नतीजे में लड़कियों ने फिर लहराया परचम

06:39 AM May 01, 2024 IST
12वीं कक्षा के नतीजे में लड़कियों ने फिर लहराया परचम
Advertisement

पंचकूला, 30 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा मंगलवार को घोषित कर दिया गया। पंचकूला जिले का पास प्रतिशत 89.68 प्रतिशत रहा। इस वर्ष के नतीजे में प्रदेश भर में पांचवां स्थान मिला है। पिछले वर्ष पंचकूला जिला 22वें स्थान पर था। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि पंचकूला जिले के 55 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 2780 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2793 उत्तीर्ण हुए तथा 265 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। उन्होंने बताया कि आर्ट संकाय में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की महिमा ने 474 अंक, सरवानी ने 473 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेतपुराली तथा पारवाला की सानिया व चेतना ने 472 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिले में तीसरा प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाला के योगेश जोशी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली की रेणुका ने 473 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माला की तमन्ना ने 472 अंक प्राप्त कर दूसरा, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंधाना की सिमरन ने 460 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्कार में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की जानवी ने 473 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बटोला के नीतीश ने 442 अंक प्राप्त कर द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसोला के ही लाभप्रद ने मेडिकल में 439 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मोरनी के स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत
मोरनी (निस) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा बारहवीं की परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांधना के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कामर्स में सिमरन ने 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान तथा निलांशी ने 87.8 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान तथा सागर ने कला संकाय में 86.4प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुडी का बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। आर्ट्स संकाय में कुमारी हिना ने 447 व कॉमर्स स्ट्रीम में योगेश ने 440 अंक प्राप्त किए। टिक्कर स्कूल की छात्रा अंशुल शर्मा व रितेश ने 90 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय मे प्रथम स्थान, भवेश शर्मा दूसरा तथा विमल ने तीसरा प्राप्त किया। इसी तरह धामण स्कूल की डिंपल शर्मा ने आर्ट में मोरनी पहला स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×