प्रेमिका के दो बच्चों की खेत में ले जाकर हत्या
सोनीपत, 23 फरवरी (हप्र)
शहर के मशद मोहल्ला के स्कूल में जाने के बाद लापता हुए दो मासूम भाइयों का उनकी मां के प्रेमी ने ही अपहरण करने के बाद उनकी तार से गला दबाकर हत्या कर दी। महिला के बयान पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच कर रही पुलिस ने सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाया है। मामले में पुलिस देर रात शक के आधार पर आरोपी से पूछताछ करने गई तो उसने भागने के लिए छत से छलांग लगा दी जिससे वह घायल हो गया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच में बच्चों की मां की भूमिका सामने नहीं आई है।
आदर्श नगर निवासी रूबी ने 22 फरवरी को सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अपने पति राहुल से करीब 5 साल पहले तलाक हो चुका है। वह अपने बेटे वंश (10) और यश (7) के साथ रहती है। 21 फरवरी को वह दोनों बेटों को मशद मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल में छोड़कर काम पर चली गई थीं। शाम को घर आई तो दोनों बेटे नहीं मिले। स्कूल में पता करने पर शिक्षिका ने बताया था कि दोनों बच्चे स्कूल से घर जा चुके हैं। महिला ने अपहरण का शक जताया था। पुलिस ने 22 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार महिला रूबी, उससे तलाकशुदा पूर्व पति राहुल व सास से पूछताछ की तो पता लगा कि रूबी के मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव बरनावा फिलहाल कबीरपुर, सोनीपत निवासी नितिन से मधुर संबंध हैं। सीआईए व सदर थाना पुलिस उससे पूछताछ करने कबीरपुर में उसके कमरे पर पहुंची तो नितिन पुलिस को देखकर भागने लगा। इसी दौरान आरोपी ने छत से छलांग दी जिससे वह नीचे गिर गया और उसके पैर में गंभीर चोट आई। उसे काबू कर लिया गया।
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने दोनों बच्चों की हत्या करना कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी रूबी से जल्द शादी करने का दबाव बना रहा था, मगर वह रूबी के बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था। उसे लगा कि दोनों बच्चे उनकी शादी में बाधा बने हुए हैं। इसी के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। आरोपी को घायल होने के चलते अदालत ने 7 दिन तक अस्पताल में रखने के आदेश दिए हैं। उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।
बहला-फुसलाकर स्कूल से ले गया था खेतों में
पुलिस के अनुसार आरोपी को पता था कि दोनों बच्चे स्कूल में जाते है। ऐसे में वह 21 जनवरी को स्कूल के बाहर बाइक लेकर स्कूल के बाहर खड़ा हो गया। वह महिला के घर आता था तो बच्चे उसके कहने से बाइक पर सवार हो गये। वह उन्हें बहला-फुसलाकर उत्तर के बागपत में बाघु गांव के पास ले गया और गन्ने के खेत में ले जाकर उनकी तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद बाइक पर वापस लौट आया। पुलिस ने उससे पूछताछ कर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत के आदेश पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा। अभी तक की जांच में महिला की भूमिका सामने नहीं आई है।
-नरसिंह, एसीपी सोनीपत