ट्रेन के आगे कूदी युवती, 500 मीटर दूर मिले शव के टुकड़े
फरीदाबाद, 18 दिसंबर (हप्र)
मंगलवार रात एक युवती ट्रेन के आगे कूद गई। करीब 500 मीटर दूर उसका शव टुकड़ों में मिला। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने देर रात तक उसके शव के टुकडों को इकट्ठे करते रहे। घटना न्यू टाउन रेलवे स्टेशन की है। मृतक युवती की पहचान निकिता निवासी नंगला एंक्लेव पार्ट-2 के रूप में हुई है। वह राजकीय कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उसने आत्महत्या क्यों की, अभी परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब सवा सात बजे झांसी से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली 12050 गतिमान एक्सप्रेस फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से करीब 130 किलोमीटर की रफ्तार से पास हो रही थी। तभी प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी एक युवती ने उसके सामने छलांग लगा दी। रफ्तार ज्यादा होने के कारण युवती का शव छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर गया।
सूचना मिलने पर ऑन ड्यूटी आरपीएफ के एएसआई समरपाल और कांस्टेबल रीना यादव मौके पर पहुंचे। जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि युवती के पैंट से एक कागज मिला था, जिसमें एक नंबर मिला। उस नंबर पर फोन करने पर उसके भाई से बात हुई। भाई सोनू ने उसकी पहचान अपनी बहन निकिता के रूप में की। उन्होंने बताया कि 4 भाई-बहनों में निकिता सबसे छोटी थी।