गोलीकांड में घायल युवती की पीजीआई में मौत
रोहतक, 29 अगस्त (निस)
शिवाजी कालोनी थाना के अंतर्गत बाग वाली गली में हुए गोलीकांड की शिकार हुई 17 वर्षीय नेहा ने भी अल सुबह पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवती के सिर में गोली मारी गई थी और घटना के बाद से ही उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उसे गुरुग्राम मेदांता भी ले जाया गया था लेकिन उसे वापिस पीजीआई भेज दिया। नेहा की मौत के बाद अब परिवार में 19 वर्षीय अभिषेक ही रह गया है। माता-पिता व नानी की पहले ही मौत हो चुकी है। हत्याकांड को लेकर अभी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है, सिर्फ इतना ही बताया है कि हत्याकांड में नजदीकी ही शामिल हो सकता है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
शुक्रवार को बाग वाली गली निवासी पहलवान प्रदीप उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी बबली व सास रोशनी की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि प्रदीप की बेटी नेहा मलिक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार अल सुबह 3 बजे नेहा की भी पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट
एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिलने से मृतकों के परिजन पुलिस कारवाई से असंतुष्ट हैं। मृतक के भाई संदीप मलिक का कहना है कि अभी तक उन्हें यह नहीं पता कि आखिर यह किस तरह हुआ है और किसने किया है। 3 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस हमलावरों का कोई सुराग लगा पाई है और न ही उन्हें कुछ बता रही है। यह साफ है कि हत्याकांड को अंजाम किसी नजदीकी ने दिया है जो यह जानता था कि बब्लू कौन से कमरे में है और परिवार के अन्य सदस्य ऊपर कमरे में है।
मामले को लेकर डीजीपी ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस हत्याकांड को सुलझाने के करीब पहुंच गई है और एक युवक को भी हिरासत में लिया है। वह परिवार के नजदीकी बताया जा रहा है।