मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक गोलीकांड में घायल युवती फिर पीजीआई में भर्ती, 5 टीम जुटी जांच में

01:35 PM Aug 29, 2021 IST

रोहतक, 28 अगस्त (निस)

Advertisement

शिवाजी काॅलोनी थाने के तहत विजय नगर की बाग वाली गली में हुए हत्याकांड में गोली लगने से घायल युवती को मेदांता से दोबारा पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। देर रात परिजन घायल युवती को मेदांता अस्पताल ले गए थे, लेकिन फिर सुबह दोबारा से युवती को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

इस बीच मारे गए दम्पति व सास की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि तीनों को हमलावरों ने नजदीक से गोलियां मारी। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों के नजदीक पहुंच गई है, लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। पुलिस का मानना है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले बेहद नजदीकी हैं और इसी आधार पर जल्द खुलासा होगा। बताया जा रहा है कि साइबर सेल की टीम को भी मृतक की कॉल डिटेल में तीन या चार नंबर संदिग्ध मिले हैं, जिन्हें पुलिस ट्रेस करने में लगी है।

Advertisement

पुलिस ने दंपति व महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। दंपति का संस्कार रोहतक में किया गया, जबकि महिला का संस्कार कस्बा सांपला में किया गया।

पुलिस मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों से भी अलग- अलग पूछताछ कर रही है और मृतक के साले प्रवीण के बयान भी दर्ज किए हैं और पुलिस ने प्रवीण के बयान के आधार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
गोलीकांडपीजीआईभर्तीयुवतीरोहतक