गिरिराज का लालू पर कटाक्ष : सांप आपके घर में घुस गया है
पटना/नयी दिल्ली, 10 अगस्त (एजेंसी) भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की एक पुरानी टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘सांप आपके घर में घुस गया है।’ दरअसल, नीतीश कुमार ने 2017 में जब महागठबंधन से अलग होकर भाजपा से हाथ मिलाया था तो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा था, ‘नीतीश सांप है, जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?’ उनके इसी ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए गिरिराज सिंह ने कटाक्ष किया। भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश खुद को प्रधानमंत्री पद के उपयुक्त मानते हैं और अपनी इसी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने जनादेश को त्याग दिया और दूसरे पाले में चले गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘जो अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, वह प्रधानमंत्री बनने का सपना कैसे देख सकते हैं।’
राजद को तोड़ने की कोशिश करेंगे नीतीश : सुशील मोदी भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की नयी सरकार 2025 में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी ने संवाददाता सम्मेलन में चुटकी लेते हुए कहा, ‘हम यह देखना चाहते हैं कि असली मुख्यमंत्री (राजद नेता) तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार की नयी सरकार किस तरह काम करती है। यह अगले चुनाव से पहले गिर जाएगी।’ उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जरिये ‘षड्यंत्र’ रचे जाने के जदयू के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने दावा किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से मंजूरी लेने के बाद सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया था।