For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे गिल

06:51 AM Nov 30, 2024 IST
अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे गिल
Advertisement

कैनबरा , 29 नवंबर (एजेंसी)
अंगूठे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल ने फिट होने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास किया। पहले टेस्ट में गिल की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की। पिछले दौरे पर उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए हालांकि टीम को उसकी जरूरत है। शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर यश दयाल और आकाश दीप की गेंदों का सामना किया। भारत को शनिवार से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। गिल ने अभ्यास सत्र के बाद बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, ‘मैं देख रहा था कि चोट से कितना उबर गया हूं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement