गिल, अय्यर के शतक, भारत ने सीरीज जीती
07:24 AM Sep 25, 2023 IST
इंदौर (एजेंसी) : शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 99 रन से हरा दिया। इसके साथ भी भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारत ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन पर ही आउट हो गई।
Advertisement
Advertisement