नेहा गोयल, निशा, शर्मिला को गिफ्ट की स्कूटी
सोनीपत, 11 अगस्त (निस)
सोनीपत के रामनगर में ओलंपियन महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाजसेवी ललित पंवार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने तीनों हॉकी खिलाड़ियों नेहा गोयल, निशा वारसी, शर्मिला को उपहार स्वरूप स्कूटी भेंट की।
विधायक पुत्र एवं समाजसेवी ललित पंवार ने कहा कि बेटियों के मान सम्मान में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी और खिलाड़ियों की हरसंभव सहायता की जाएगी। सोनीपत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आश्वासन नहीं, भरपूर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने तीनों खिलाड़ियों का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और तीनों खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप स्कूटी भेंट की।
उन्होंने कोच प्रीतम सिवाच को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत से ही आज महिला हॉकी इंडिया की टीम में खेल रही हैं। पहले भी एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता भारत की ओर से शानदार खेल दिखाकर सोनीपत का नाम चमकाया था। हमे उम्मीद है कि भविष्य में हमारी बेटिया गोल्ड लेकर आएंगी ।
इस दौरान मास्टर प्रेम सिंह दहिया, अरविंद, अनिल डबास, अनिल धीमान, रवि दहिया, राजेश, एडवोकेट धर्मेंद्र चहल, अंकेश राठी, आशु, अश्वनी, मुकेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।