For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

4000 कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों को सौगात, अब ट्रेजरी के जरिये मिलेगी तनख्वाह

08:37 AM Nov 27, 2024 IST
4000 कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों को सौगात  अब ट्रेजरी के जरिये मिलेगी तनख्वाह
Advertisement

चंडीगढ़, 26 नवंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश के राजकीय स्कूलों में कार्यरत 4000 कंप्यूटर शिक्षकों व सहायकों को अब ट्रेजरी के जरिये तनख्वाह मिलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से आईसीटी योजना के तहत 2024-25 के लिए बजट अलाट कर दिया है। विभाग की ओर से 23 करोड़ का बजट जारी किया गया है। कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों को सितंबर से नवंबर माह तक का वेतन जारी किया जाएगा। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में 1907 कम्प्यूटर शिक्षक और 2123 लैब सहायक कार्यरत हैं। पिछले लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षक और सहायक वेतनमान ट्रेजरी के जरिये देने की मांग कर रहे थे। हालांकि इससे पहले कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों ने एचकेआरएन में समायोजित करने का विरोध जताया था और इस समायोजन को रूकवाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। अब कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों की शिक्षा विभाग ने बड़ी मांग पूरी की है। स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व सहायकों को स्कूल मुखिया की मनमानी नहीं सहनी पड़ेगी। हालांकि ट्रेजरी से वेतन स्कूल मुखिया की सिफारिश के बाद ही जारी होगा। बाकायदा स्कूल मुखिया या प्राचार्य कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों की हाजिरी भेजेगा, उसके आधार पर वेतनमान जारी किया जाएगा। कंप्यूटर शिक्षकों को 18 हजार, सहायकों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement