For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जायंटस ग्रुप ने खोला फैशन डिजाइन-सिलाई सेंटर

12:36 PM Jun 29, 2023 IST
जायंटस ग्रुप ने खोला फैशन डिजाइन सिलाई सेंटर
Advertisement

राजपुरा (निस) : जायंट्स ग्रुप आफ राजपुरा की ओर से जायंट्स भवन राजपुरा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये फैशन डिजाइनिंग व सिलाई सेंटर का शुुभारंभ प्रोजेक्ट चेयरपर्सन स्वाति सेठी की अगुवाई में आज से शुरू कर दिया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान प्रवीण छाबड़ा ने सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रवीण छाबड़ा ने जायंट्स प्रधान को दोबारा फैशन डिज़ाइनिंग व सिलाई सेंटर खोलने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद महिलाएं फैशन डिजाइनिंग व सिलाई कार्य सीख कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। इस मौके पर प्रधान रमेश पाहुजा व राकेश पाहवा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2001 में शुरू किया गया था जिसे कोविड के चलते कुछ समय के लिये बंद कर दिया था जिसे अब फिर से शुरू किया गया है। इस मौके पर बलदेव कश्यप, जतिंदर नाटी, कुलदीप सेठी, रमेश वर्मा, राजेश टिनी, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement