गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में घुंघरू डांस प्रतियोगिता
यमुनानगर (हप्र) : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में घुंघरू डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. वरिंदर गांधी की दिवंगत पुत्री सिमरन की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज व इंटर स्कूल के लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करते हुए अलग-अलग विधाओं को प्रस्तुत किया, जैसे लावणी, भांगड़ा, गिद्दा, हरियाणवी नृत्य, कत्थक आदि प्रस्तुत किया। इंटर कॉलेज वर्ग में आईबी पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम व श्रेया हरजाई मुकंद लाल नेशनल कॉलेज द्वितीय स्थान पर, प्रेरणा गुरु नानक कॉलेज से तृतीय स्थान पर। श्रवणी व एकता गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज से इंटर स्कूल वर्ग में प्रथम स्थान पर, नक्षिता मेहता स्वामी विवेकानंद स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग व राजनीति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर वरिंदर गांधी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर हरविंदर कौर ने दिवंगत सिमरन को अपनी श्रद्धांजलि पेश करते हुए कहा कि वह एक बहुत ही होनहार बालिका थी, जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी। निर्णायक मंडल की भूमिका में सरदार इंद्रजीत सिंह, सरगुन कौर व विशाल शर्मा उपस्थित रहे।