घग्गर किनारे सजाए घाट : छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर
पंचकूला, 3 नवंबर (हप्र)
भक्तों ने रविवार को घग्गर नदी के किनारे छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालु घग्गर नदी के तट को सजाने में जुट गए हैं, ताकि इस पर्व को भव्य रूप दिया जा सके। दिवाली के बाद से ही छठ पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजार में गन्ना, केला, टोकरी, धूप, अगरबत्ती, चावल का आटा और अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी धूमधाम से शुरू हो चुकी है। श्रद्धालुओं का मानना है कि छठ पूजा सूर्य और पृथ्वी की आराधना का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें भक्त पूरी श्रद्धा के साथ अपने परिवार और समाज की भलाई के लिए सूर्य देवता की पूजा करते हैं। छठ पूजा की शुरुआत मंगलवार से होगी। इस दिन के बाद बुधवार को ‘खरना’ मनाया जाएगा, जब भक्त विशेष प्रसाद बनाकर देवी-देवताओं को अर्पित करते हैं। फिर गुरुवार को छिपते सूरज को अर्घ्य देने की परंपरा है, जो इस पर्व का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।